Name of Post:
Bihar Sauchalay Form Online, Pradhan Mantri Sochalay Yojana 2022
Post Date / Update:
10 September 2022 | 09:05 PM
Short Information :
Bihar Sauchalay Form Online 2022 | बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 मिलेगा 12 हजार प्रति शौचालय ऐसे करे आवेदन

Swachh Bharat Abhiyan (Toilet Online)

Bihar Sauchalay Form Online 2022

WWW.STATESRESULT.COM

Apply Mode

  • Offline
  • Online

Benefit

  • घर में शौचालय निर्माण पर प्रति शौचालय 12 हजार रूपए की राशी दी जाती है
  • Rs.12000/-
प्रधानमंत्री हर घर शौचालय योजना प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देश के उन सभी गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। pradhan mantri sochalay yojana online apply के अंतगर्त घर में शौचालय निर्माण पर प्रति शौचालय 12 हजार रूपए की राशी दी जाती है. हलाकि की इस योजना के अंतगर्त काफी सारे लोगो को शौचालय अनुदान की राशी दे दी गई है. लेकिन अभी भी कुच्छ लोग ऐसे है जिन्हें इस योजना का लाभ नही मिला है. ऐसे में ये लोग Shauchalay Sahayata Yojana के लिए आवेदन कर राशी प्राप्त कर सकते है. शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लाभ भारत के किसी भी राज्य के निवासी उठा सकते है. lsba bihar online apply 2022 के लाभ लेने हेतु आवेदक को पहले शौचालय का निर्माण अपने घर पर करनी होती है जिसके बाद वह बिहार शौचालय के लिए आवेदन कर सकते है.

WWW.STATESRESULT.COM

सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भारत के प्रधान मंत्री ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था। मिशन के तहत, भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक स्वयं को “खुले में शौच से मुक्त” (ओडीएफ) घोषित किया।

WWW.STATESRESULT.COM

यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों, मिशन अब अगले चरण II अर्थात् ओडीएफ-प्लस की ओर अग्रसर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक शौचालय का निर्माण का काम अपने घर में कराया हो
  • आवेदक का उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए
  • आवेदक के पास वैध बैंक खाता होना चाहिए आदि

-: Some Useful Important Links :-

Application Status

Click Here

Apply Online

RegistrationLogin

Offline Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Join Facebook Page

Click Here

Official Website

Click Here

Swachh Bharat Abhiyan
Swachh Bharat Abhiyan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *